रामपुरी चाकू का परिचय इन हिंदी__Rampuri chaku history in Hindi
रामपुर-रामपुर शहर की आन बान और शान कहलाने वाला रामपुरी चाकू आज हो चुका है गुमनाम। रामपुर शहर नवाबों के शहर से जाना जाता है। भारत में बिक्री के लिए रामपुरी चाकू, चाकू कितने प्रकार के होते हैं, रामपुरी चाकू की लंबाई, रामपुरी चाकू की कीमत, रामपुरी चाकू दिखाओ, रामपुरी चाकू ऑनलाइन। आदि सवालों का जवाब आपको हमारे इसी लेख में मिलने वाला है जानने के लिए बने रहिए हमारे इस आर्टिकल पर। प्राचीन समय में रामपुर नवाबों का शहर हुआ करता था ।यहां नवाब की रियासत थी। और यहां का चाकू बहुत मशहूर हुआ करता था, लेकिन आज वह नाम गुमनाम हो चुका है, जिस नाम से रामपुर शहर का चाकू जाना जाता था। जी हां उस चाकू का नाम 90 के दशक की फिल्मों में भी विलन खूब लेते थे। चाकू को 90 के दशक की फिल्मों व रियल लाइफ जिंदगी में भी लोग रामपुर शहर के चाकू को रामपुरी चाकू कहते थे। जो आज यह नाम बिल्कुल गुमनाम हो चुका है। रामपुरी चाकू भारत के इतिहास के पन्नों में हमेशा- हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है। रामपुर शहर का रामपुरी चाकू का कुछ समय पहले तक प्रयोग किया जाता था। लेकिन आज वर्तमान में चाकू का प्रयोग नहीं