Posts

Showing posts with the label सुन्दर नज़ारा रामपुर राजा लाइब्रेरी

रामपुर राजा लाइब्रेरी

Image
सुन्दर नज़ारा रामपुर राजा लाइब्रेरी और हसीन मौसम                                 रामपुर की एक प्रसिद्ध और ख्याति प्राप्त हस्ती  मौलाना इम्तियाज़ अली खां अरशी रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के पहले डायरेक्टर मौलाना अरशी साहब के व्यक्तित्व की पहचान कराने की आवश्यकता नहीं। वह और रामपुर रज़ा लाइब्रेरी एक-दूसरे से इस प्रकार जुड़े हैं कि दोनों को अलग अलग नहीं किया जा सकता। वह 8 दिसंबर 1904 ई० को रामपुर के ऐसे परिवार में पैदा हुए जिसे विद्वानों का परिवार कहा जा सकता है। उनके पिता डॉ० मुख़्तार अली खां रामपुर में वेटरनरी डॉक्टर के पद पर आसीन रहे। अरशी साहब के दादा मौलवी अकबर अली खां और चचा मौलवी जाफ़र अली खां दोनों जाने माने विद्वान और मुहद्दिस थे। मौलवी जाफ़र अली खां ने मदरसा आलिया रामपुर में मुहद्दिस के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं। उनकी प्राथमिक शिक्षा मोहल्ला पक्का बाग़ जहाँ उनके परिवार की रिहाईश थी, के एक मकतब में हुई। जहाँ उन्होंने क़ुरआन और उर्दू की शिक्षा प्राप्त की। फिर करीब के ही प्राइमरी स्कूल में उर्दू...