The Dead Sea The world Largest deepes lake (English/Hindi) Information about Lake
The Dead Sea, also known by other names, is a salt lake bordered by Jordan to the east and Israel and the West Bank to the west. It lies in the Jordan Rift Valley, and its main tributary is the Jordan River. The lake's surface is 430.5 metres below sea level, making its shores the lowest land-based elevation on Earth.
संसार में ऐसी कई चीजें हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. वहीं आज हम ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अंदर अगर आप बिना लाइफ जैकेट के भी जाएंगे तो डूबेंगे नहीं. ये जानकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे कि आखिर ये कैसे मुमकीन है. दरअसल, दुनियाभर में एक ऐसा समुद्र है जो 'डेड सी' के नाम से फेमस है. यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है. इस समुद्र की खासयित ये है कि इसमें कोई भी व्यक्ति चाहकर भी डूब नहीं सकता.
(समुद्र के आसपास नहीं है कोई जिंदगी)
'डेड सी' के नाम से फेमस इस समुद्र का पानी काफी खारा है. जिसके कारण इसके आस-पास कोई भी पौधा या जीव नहीं है. वहीं आपको बता दें, इस समुद्र को दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील भी कहते हैं.
सेहत के लिए बेस्ट है डेड सी
'डेड सी' के पानी में मिनरल्स काफी होते हैं. इसके पानी में नहाने से त्वचा संबंधी कई रोग खत्म हो जाते हैं. वहीं जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है. बता दें, समुद्र में नमक की मात्रा ज्यादा होने पर पानी में उछाल भी काफी रहता है जिसके वजह से कोई इसमें डूब नहीं सकता. वहीं यहां पर्यटकों का अक्सर मेला लगा रहता है और लोग अपने परिवार के साथ आकर समुद्र के पानी का मजा लेते हैं और घंटों तक पानी में ही रहते हैं.
Comments
Post a Comment