Wonder blogger
Japanese fashion designer Issey Miyake has dies aged 84
The Issey Miyake Studio and Issey Miyake Group shared the news that the late designer passed away on 5 August from liver cancer. Japanese fashion designer Issey Miyake, known for his bold and innovative designs, bestselling perfumes and the iconic black turtlenecks worn by Steve Jobs, has died at the age of 84. Miyake was born in Hiroshima and was seven years old when the U.S. dropped an atomic bomb on the city in 1945. He founded his design studio in 1970 and became one of the first Japanese designers to show in Paris. He played a key role in putting Japan on the fashion map and had a successful career that spanned over half a century. This is the second part of my tribute to Issey Miyake, where I’m going to concentrate on HaaT, his India inspired label, which used Indian textiles and craft techniques but fused with a Japanese sensibility. This was utterly dear to me: so close to my own sensibility in how I dress. HaaT began in 2000 as a brand imagi...
अभी अभी सरकार का बड़ा फैसला
मुफ्त राशन पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा मुफ्त कार्ड धारकों को अब नहीं मुफ्त राशन सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर माह तक गेहूं की जगह चावल का ही वितरण होगा। अभी तक कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलता था, लेकिन अब दूसरे चक्र में नहीं मिकेगा फ्री राशन महीना में एक बार बटेगा राशन जसे कॅरोना काल से पहला वितरण किए जाता था ! कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलता था जैसे मिलता था वसै ही मिलेगा !
The Dead Sea The world Largest deepes lake (English/Hindi) Information about Lake
The Dead Sea, also known by other names, is a salt lake bordered by Jordan to the east and Israel and the West Bank to the west. It lies in the Jordan Rift Valley, and its main tributary is the Jordan River. The lake's surface is 430.5 metres below sea level, making its shores the lowest land-based elevation on Earth. संसार में ऐसी कई चीजें हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. वहीं आज हम ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अंदर अगर आप बिना लाइफ जैकेट के भी जाएंगे तो डूबेंगे नहीं. ये जानकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे कि आखिर ये कैसे मुमकीन है. दरअसल, दुनियाभर में एक ऐसा समुद्र है जो 'डेड सी' के नाम से फेमस है. यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच में है. इस समुद्र की खासयित ये है कि इसमें कोई भी व्यक्ति चाहकर भी डूब नहीं सकता. ( समुद्र के आसपास नहीं है कोई जिंदगी) ' डेड सी' के नाम से फेमस इस समुद्र का पानी काफी खारा है. जिसके कारण इसके आस-पास कोई भी पौधा या जीव नहीं है. वहीं आपको बता दें, इस समुद्र को दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील भ...
The largest Nanital waving Flag made by young boys and girls World records
The largest Nanital Flag made by young boys and girls in Chandigarh stadium India creates the world's largest human formation of a waving flag More than 25,000 people gathered at the Chandigarh Cricket stadium, where over 5,885 young boys and girls formed World's Largest Human Image of a Waving National Flag, thus creating a new Guinness World Record.
हर घर तिरंगा
आइए आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने प्रतिष्ठान एवं घरों पर तिरंगा फहरायें। हर_घर_तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये दिल्ली के अब्दुल गफ्फार रोज़ाना डेढ़ लाख तिरंगे बना रहे हैं ताकि देश के हर घर पर तिरंगा फहरे। उन्होंने एक दिन में सबसे अधिक ध्वज बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। मिलिये चांदनी चौक में रहने वाले गफ्फार चाचा से और जानिये तिरंगे पर उनके विचार। एक देश, एक भाव, एक पहचान हमारी, इस 15 अगस्त आइए फहराएँ हर घर तिरंगा और मनाएं आज़ादी का अमृत महोत्सव ! इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जिसे भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने, 12 मार्च 2021 को, महात्मा गांधी दांडी यात्रा शुरुआत दिवस, से प्रारंभ किया | आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ है आजादी की ऊर्जा का अमृत, स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत, वीर जवानों की शौर्य गाथा का अमृत, नए विचारों, नए संस्कारों का अमृत | हमारा झंडा इसलिए नहीं फहराता क्योंकि हवा चलती है, यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस के स...
मुफ्त राशन पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
मुफ्त राशन पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन मुफ्त राशन पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन जैसे पहला मिलता था वसै ही मिलेगा ! यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर माह तक गेहूं की जगह चावल का ही वितरण होगा। अभी तक कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलता था, लेकिन अब दूसरे चक्र में नहीं मिकेगा फ्री राशन महीना में एक बार बटेगा राशन जसे कॅरोना काल से पहला वितरण किए जाता था ! कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलता था जैसे पहला मिलता था वसै ही मिलेगा ! रोटी के लिए बढ़ गई मुश्किलें अब गरीबों को रोटी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें नियमित रूप से रोटी खाने के बारे में सोचना पड़ रहा है।
Picture of the day
रामपुर राजा लाइब्रेरी
सुन्दर नज़ारा रामपुर राजा लाइब्रेरी और हसीन मौसम रामपुर की एक प्रसिद्ध और ख्याति प्राप्त हस्ती मौलाना इम्तियाज़ अली खां अरशी रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के पहले डायरेक्टर मौलाना अरशी साहब के व्यक्तित्व की पहचान कराने की आवश्यकता नहीं। वह और रामपुर रज़ा लाइब्रेरी एक-दूसरे से इस प्रकार जुड़े हैं कि दोनों को अलग अलग नहीं किया जा सकता। वह 8 दिसंबर 1904 ई० को रामपुर के ऐसे परिवार में पैदा हुए जिसे विद्वानों का परिवार कहा जा सकता है। उनके पिता डॉ० मुख़्तार अली खां रामपुर में वेटरनरी डॉक्टर के पद पर आसीन रहे। अरशी साहब के दादा मौलवी अकबर अली खां और चचा मौलवी जाफ़र अली खां दोनों जाने माने विद्वान और मुहद्दिस थे। मौलवी जाफ़र अली खां ने मदरसा आलिया रामपुर में मुहद्दिस के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं। उनकी प्राथमिक शिक्षा मोहल्ला पक्का बाग़ जहाँ उनके परिवार की रिहाईश थी, के एक मकतब में हुई। जहाँ उन्होंने क़ुरआन और उर्दू की शिक्षा प्राप्त की। फिर करीब के ही प्राइमरी स्कूल में उर्दू...
Comments
Post a Comment