हर घर तिरंगा


आइए आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने प्रतिष्ठान एवं घरों पर तिरंगा फहरायें।




हर_घर_तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये दिल्ली के अब्दुल गफ्फार रोज़ाना डेढ़ लाख तिरंगे बना रहे हैं ताकि देश के हर घर पर तिरंगा फहरे। उन्होंने एक दिन में सबसे अधिक ध्वज बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। मिलिये चांदनी चौक में रहने वाले गफ्फार चाचा से और जानिये तिरंगे पर उनके विचार।

एक देश, एक भाव, एक पहचान हमारी, इस 15 अगस्त आइए फहराएँ हर घर तिरंगा और मनाएं आज़ादी का अमृत महोत्सव !

इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जिसे भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने, 12 मार्च 2021 को, महात्मा गांधी दांडी यात्रा शुरुआत दिवस, से प्रारंभ किया | आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ है आजादी की ऊर्जा का अमृत, स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत, वीर जवानों की शौर्य गाथा का अमृत, नए विचारों, नए संस्कारों का अमृत | 

हमारा झंडा इसलिए नहीं फहराता क्योंकि हवा चलती है, यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस के साथ फहराता है जो उसकी रक्षा करते हुए मर जाता है | एक माँ, बहन, पिता, भाई और दोस्त ने किसी को खो दिया है, हम उन्हें वापस नहीं पा सकते हैं लेकिन हम निश्चित रूप से उनके लिए खड़े हो सकते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी । इस आजाद भारत में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट आप सभी से यह अपील करता है कि अपने अपने घर में झंडा फ़हरा कर देश की आन बान शान को सलामी दें और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं | “एक राष्ट्र, एक भावना, एक पहचान” इस बार 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज घर लाये और हर घर तिरंगे अभियान से जुड़ कर सभी देशवासियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाये!
  
Har Ghar Tiranga !!
Azaadi Ka Amrit Mahotsav !!

Comments

Wonder blogger

Twin Tower

Japanese fashion designer Issey Miyake has dies aged 84

अभी अभी सरकार का बड़ा फैसला

The Dead Sea The world Largest deepes lake (English/Hindi) Information about Lake

The largest Nanital waving Flag made by young boys and girls World records

मुफ्त राशन पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कार्ड धारकों को अब नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

Picture of the day

रामपुर राजा लाइब्रेरी